“अमर भारती” की खबर का असर: महिला चिकित्साधिकारी पर लगे आरोपों की जांच शुरू, विभाग हुआ सक्रिय!

खबर का असर

सलेमपुर, देवरिया। दैनिक समाचार पत्र “अमर भारती” द्वारा प्रकाशित खबर ने स्वास्थ्य विभाग में हलचल मचा दी है। सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्साधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता पर दुर्व्यवहार और अवैध वसूली के आरोपों की जांच अब औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।

गोरखपुर मंडल के अपर निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) जयंत कुमार ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को निर्देशित किया है कि वे तत्काल जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

गौरतलब है कि “अमर भारती” की रिपोर्ट में डॉ. सुमन गुप्ता पर मरीजों से बदसलूकी, गलत इलाज और अवैध धन वसूली जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। खबर प्रकाशित होने के बाद से स्थानीय नागरिकों में भी आक्रोश है और वे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की माँग कर रहे हैं।

अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि जांच में क्या निकलकर आता है और यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो डॉ. सुमन गुप्ता के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाएगी।