Amber Heard: एक नाम जिसने गुज़रे समय में ग्लैमर और विवाद की दुनिया में तहलका मचा दिया था और अब सिर्फ कहानी नहीं, बल्कि सवाल बन गया है क्या आज भी वो चेहरा जिसने हॉलीवुड में चमक बिखेरी Aquaman जैसी सुपरहिट फिल्म में नज़र आईं और फिर अचानक दुनिया के सबसे चर्चित कोर्ट केस में घिर गईं।
Amber Heard: कोर्ट केस ने सब छीन लिया!
एक वक्त था जब उनके पास शोहरत और पैसा दोनों था। लेकिन आज सवाल ये है क्या ऐंबर हर्ड के पास अब भी दौलत बची है या सब कुछ क़ानूनी जंग में बह गया हॉलीवुड की ये स्टार सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि अपने निजी विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रहीं। 2015 में जॉनी डेप से शादी, फिर विवाद, और उसके बाद तलाक—यहीं से शुरू हुआ एक ऐसा सफ़र जिसने ऐंबर की पूरी ज़िंदगी को हिला दिया।
2016 से 2022 तक चले कोर्ट केस, मानहानि के मुकदमे, और मीडिया ट्रायल ने उनकी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ उनकी आर्थिक हालत को भी तहस-नहस कर दिया। जॉनी डेप और ऐंबर हर्ड की लड़ाई हॉलीवुड की सबसे हाई-प्रोफाइल लीगल बैटल मानी गई। करोड़ों डॉलर के क्लेम, भारी-भरकम वकील फीस और बीमा कंपनियों की उलझनों ने उनकी कमाई को लगभग खत्म कर दिया।
तो आखिर, आज उनकी नेट वर्थ कितनी है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 तक ऐंबर हर्ड की अनुमानित नेट वर्थ महज़ $500,000 यानी करीब 4 करोड़ रुपए रह गई है। जी हां, एक वक्त की हॉलीवुड स्टार, जिसकी फिल्मों ने करोड़ों कमाए, आज आधा मिलियन डॉलर तक सिमट गई हैं। ये आंकड़ा इसलिए और चौंकाने वाला है क्योंकि Celebrity Net Worth ने 2020 में उनकी नेट वर्थ करीब $2.5 मिलियन बताई थी।
मतलब, कुछ ही सालों में उनकी दौलत आधी से भी कम हो गई। अब बड़ा सवाल इतना नुकसान आखिर हुआ कैसे,. और कई वित्तीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐंबर हर्ड ने सिर्फ कानूनी लड़ाई पर $6 मिलियन से ज्यादा खर्च किए,… इसमें वकीलों की फीस, कोर्ट फीस और हर्जाने के दावे शामिल थे। हालांकि बाद में बीमा कंपनियों ने कुछ राशि चुकाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
2022 में वर्जीनिया कोर्ट ने जॉनी डेप के पक्ष में फैसला सुनाया और ऐंबर को करीब $10 मिलियन का हर्जाना भरने का आदेश दिया। बाद में सेटलमेंट हुआ और रकम कम की गई, मगर नुकसान इतना बड़ा था कि उनकी पूरी आर्थिक स्थिति डगमगा गई।” कोर्ट केस से पहले ऐंबर हर्ड के पास अमेरिका में आलीशान मकान और लग्ज़री कारें थीं। लेकिन केस खत्म होने के बाद उन्होंने अमेरिका छोड़ दिया और अब स्पेन की राजधानी मैड्रिड में रह रही हैं। रिपोर्ट्स कहती हैं कि वहां वे एक सादा और शांत जीवन जी रही हैं, हॉलीवुड की चकाचौंध से दूर।
यह बदलाव सिर्फ एक लोकेशन चेंज नहीं है, बल्कि उनकी आर्थिक मजबूरी का भी नतीजा है। फिल्मों के प्रोजेक्ट्स कम हो गए हैं। ‘Aquaman and the Lost Kingdom’ के बाद कोई बड़ा रोल उनके हाथ में नहीं आया। कई ब्रांड्स ने भी उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट्स खत्म कर दिए। आज ऐंबर हर्ड के पास न तो हॉलीवुड की चमक है और न ही पहले जैसा बैंक बैलेंस। हालांकि, वे अपने परिवार पर फोकस कर रही हैं 2021 में सरोगेसी के जरिए बेटी होने के बाद वे अपना ज़्यादातर वक्त बच्चे के साथ बिताती हैं।
ऐंबर अब पहले जैसी लाइमलाइट नहीं चाहतीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे चाहती हैं कि उनकी बेटी एक सुरक्षित और विवादों से दूर माहौल में बड़ी हो। उनकी आर्थिक स्थिति चाहे कितनी भी कमज़ोर हो, लेकिन वे अपनी प्रायवेट लाइफ को अब सबसे ज़्यादा अहमियत दे रही हैं।
- Amber Heard: कोर्ट केस के बाद कितनी बची दौलत?
- प्रदेश के कृषकों को आगामी सप्ताह हेतु मौसम आधारित कृषि परामर्श
- सिविल सेवा के सपने को साकार करने में मदद कर रही अभ्युदय कोचिंग
- बेखौफ चोरों का आतंक, दिनदहाड़े दुकान से उड़ाए 90 हजार रुपये, मचा हड़कंप
- नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव