भोजन के बाद एंबुलेंस सेवा के 25 ईएमटी प्रशिक्षु बीमार, अस्पताल में भर्ती

लखनऊ। बरावन कला स्थित एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी परिसर में संचालित 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी ट्रेनिंग सेंटर में बुधवार रात भोजन करने के बाद 25 प्रशिक्षु अचानक बीमार हो गए। देर रात तबीयत बिगड़ने पर सभी को बलरामपुर और ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी की हालत में सुधार है और कुछ को छुट्टी भी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार, ट्रेनिंग सेंटर में बुधवार रात दाल, चावल, आलू की सब्जी और रोटी बनी थी। रोजाना यहां करीब 150 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाता है। भोजन के बाद सभी प्रशिक्षु अपने कमरों में चले गए, लेकिन रात करीब दो बजे उल्टी-दस्त, पेट दर्द, बुखार और सिरदर्द की शिकायतें शुरू हो गईं। बीमार प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ने पर अफरा-तफरी मच गई और तत्काल एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि इमरजेंसी में भर्ती सभी छात्रों की हालत सामान्य है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। वहीं ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह के अनुसार वहां भर्ती छात्रों की भी हालत स्थिर है।
घटना की सूचना पर सीएमओ के निर्देश पर काकोरी सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी मिश्रा ने टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया। फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफएसडीए) और जलकल विभाग की टीमें भोजन और पानी के नमूने लेंगी। साथ ही पानी की लाइन में लीकेज की भी जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बीमार होने की वजह फूड प्वाइजनिंग है या पानी की समस्या।