भारत से आने वाले यात्रियों पर 4 मई से रोक लगाएगा अमेरिका

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते ओर कई देशों की तरह अमेरिका भी अगले हफ्ते से भारत से यात्रा पर रोक लगाने जा रहा है। व्हाइट हाउस में बीते शुक्रवार को कहा गया कि अमेरिका 4 मई से भारत के यात्रा पर रोक लगा देगा। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने कहा कि ‘रोग नियंत्रक और रोकथाम केंद्रों की सलाह पर, अमेरिकी प्रशासन भारत से यात्रा को प्रतिबंधित करेगा।’

कई देशों ने भारत की यात्रा पर रोक लगाई

साकी द्वारा कहा गया कि ‘भारत में कोरोना वायरस के मामलों में असाधारण रूप से बढ़ोतरी हो रही है और वहां पर कोविड के कई तरह के वेरिएं फैल रहे हैं। जिसको देखते हुए भारत पर यात्रा पर रोक का आदेश 4 मई से प्रभावी होगा।’ बता दें कि कई देशों ने भारत की यात्रा पर रोक लगाई है। इससे ब्रिटेन, फ्रांस समेत कई देशों का नाम शामिल है।

संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18762976

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 386452 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18762976 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे नए आंकड़े बताए जिसके मुताबिक 3498 और मरीजों की मौत हो गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *