#अमेरिका के अली खान CPL 2020 में शाहरुख खान की टीम TKR का हिस्सा रहे हैं, IPL 2020 में वो फिर किंग खान की टीम के सदस्य बन सकते हैं.
अबुधाबी: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार अमेरिका के किसी खिलाड़ी की भागीदारी देखने को मिलेगी चूंकि कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) आगामी सीजन के लिए तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) को लेना चाहता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 बार की आईपीएल चैंपियन केकेआर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्ने (Harry Gurney) की जगह खान को चुना है लेकिन अभी आईपीएल से इजाजत मिलनी बाकी है.
गर्ने को कंधे का आपरेशन कराना है जिसकी वजह से उन्होंने आईपीएल और इंग्लैंड में वाइटलिटी ब्लास्ट लीग से नाम वापिस ले लिया है.
अली खान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) टीम का हिस्सा थे जिसने गुरूवार को कैरेबियाई प्रीमियर लीग खिताब जीता. उन्होंने 8 मैचों में 8 विकेट लिए. खान ने 2018 कनाडा ग्लोबल टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया था.
पैट कमिंस के साथ गेंदबाजी करने को बेताब हैं KKR के लोकी फर्गुसन
रस्टी थेरॉन का भी है अमेरिकी कनेक्शन
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व के गेंदबाज रस्टी थेरॉन (Rusty Theron), जो अब अमेरिका के लिए खेलते हैं, वो साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स और साल 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए भी खेल चुके हैं.
21 साल तक क्यों बैन रही थी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम?
थेरॉन साल 2015 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे, लेकिन 2019 में वो दक्षिण अफ्रीका छोड़कर अमेरिका चले गए थे.