गजब: 5 बच्चों की मां को हुआ इश्क, प्रेमी संग फरार, एक हफ्ते से खोज रहा पति

अमेठी। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी संग घर छोड़कर फरार हो गई। पति ने एक सप्ताह तक पत्नी की तलाश की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव निवासी राम औतार यादव का विवाह 25 साल पहले किरन यादव से हुआ था। दोनों के पांच बच्चे हैं। आरोप है कि 20 अगस्त की सुबह 11 बजे किरन घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। राम औतार का कहना है कि उनकी पत्नी सहजीपुर गांव के एक युवक के साथ गई है।

काफी तलाश के बावजूद पत्नी का पता न चलने पर राम औतार ने थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है और जल्द ही बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी।

बताया जा रहा है कि किरन यादव के पांच बच्चे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, दूसरी बेटी की शादी 8 मार्च 2026 को तय है। वहीं दो बेटे बाहर नौकरी करते हैं और सबसे छोटा बेटा घर पर रहकर मजदूरी करता है।