
अमीरनगर, 01 दिसंबर 2025। अमीरनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजगढ़ स्थित प्रसिद्ध बाबा हरदेव राजा के स्थल पर रविवार की भांति इस वर्ष भी विधि-विधान के साथ हवन पूजन किया गया। इस पावन अवसर पर पुजारी निरंकार मिश्रा और विजय नहर मिश्रा ने हवन पूजन का नेतृत्व किया।
पांडा साधु के नेतृत्व में बरोसी परंपरा के तहत सैकड़ों ग्रामीणों का जत्था हरदेव राजा स्थल से निकल कर पूरे गांव का भ्रमण कर वापस स्थल पर पहुंचा, जहाँ पूर्णा आहुति दी गई।
इस मौके पर ग्राम प्रधान जवाहर पाल ने सभी कन्याओं और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। आयोजन में क्षेत्र के सतीश कटियार, राजीव कटियार, पुष्पेंद्र पाल, शिवम कटियार, विद्यासागर, मुन्ना सिंह ठाकुर, ओमकार गुप्ता, अनुराग कटियार, रामदास मास्टर, पूर्व प्रधान राजेश गुड्डू कश्यप सहित अन्य ग्रामवासी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
पूजा कार्यक्रम ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं और सामुदायिक एकता को मजबूत किया।