Amit Baghel trending news: भगवान झूलेलाल पर टिप्पणी से घिरे अमित बघेल, सिंधी समाज में रोष तेज

Amit Baghel trending news
Amit Baghel trending news

Amit Baghel trending news: छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल इस समय विवादों में घिर गए हैं। भगवान झूलेलाल को लेकर की गई उनकी कथित टिप्पणी के बाद सिंधी समाज और अग्रवाल समाज में गहरा आक्रोश है। दोनों समुदायों के लोगों ने उनके बयान की निंदा करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया।

समुदाय के प्रतिनिधियों का आरोप है कि अमित बघेल के बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। सोमवार को सिंधी सभा के अध्यक्ष राजेश नेभानी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी अभिनव त्यागी को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने और बघेल की गिरफ्तारी की मांग की।

सिंधी सभा के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बघेल ने न केवल उनके आराध्य देव झूलेलाल का अपमान किया, बल्कि पूरे सिंधी समाज को ‘पाकिस्तानी’ कहकर उनकी देशभक्ति पर भी प्रश्न खड़े किए हैं।

सोशल मीडिया में ट्रेंड, कई शहरों (Amit Baghel trending news) में ज्ञापन

अमित बघेल के बयान के बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं तेज़ हो गई हैं। उन्हें लेकर इंटरनेट पर व्यापक चर्चा देखी जा रही है। बीते दो दिन से गूगल पर भी उनका नाम ट्रेंड में रहा। देशभर के कई शहरों—कानपुर, बालाघाट और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में—सिंधी और अग्रवाल समुदाय विरोध प्रदर्शन कर रहा है। समुदायों द्वारा स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है।

कौन हैं अमित बघेल?

अमित बघेल ने 2023 विधानसभा चुनाव से पहले जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (JHP) का गठन किया था। उन्होंने इसे एक क्षेत्रीय राजनीतिक मंच बताते हुए दावा किया कि इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के हकों और पहचान की लड़ाई लड़ना है। 2023 विधानसभा चुनाव में उन्होंने धरसींवा सीट से चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें 4,075 वोट मिले और वे चुनाव हार गए।वर्तमान में वे सोशल और राजनीतिक मुद्दों पर मुखर बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं।

latest madhya pradesh news