
सूरतगंज/बाराबंकी। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा हाल ही में 11 थानेदारों के कार्यभार में किए गए फेरबदल के क्रम में मौली में तैनात रहे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह को फतेहपुर कोतवाली की कमान सौंपी गई। कार्यभार ग्रहण करने के बाद इंस्पेक्टर अमित प्रताप सिंह ने कोतवाली परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों और पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर क्षेत्रीय जनसमस्याओं, कानून-व्यवस्था और आपसी समन्वय को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इसी क्रम में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (भानू) के तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसान कोतवाली पहुंचे और इंस्पेक्टर अमित प्रताप सिंह का अन्न व साल भेंटकर स्वागत किया। किसानों ने नए प्रभारी निरीक्षक से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ किसानों से जुड़े मामलों में निष्पक्ष, संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जताई।
किसानों के स्वागत से अभिभूत इंस्पेक्टर अमित प्रताप सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष सहित उपस्थित सभी किसानों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आमजन और किसानों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगा। पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय से ही क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विश्वास का वातावरण स्थापित किया जा सकता है।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के अयोध्या मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा, अजीत विश्वकर्मा, हंसराज वर्मा, उपेंद्र वर्मा, सत्यवान चौहान, हरिओम, सुलर चौहान, विमल चौहान, उपेंद्र चौहान, दिलीप वर्मा, सौरभ चौहान, बबलू रावत, अंकुल चौहान, पप्पू चौहान सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।