अमित शाह की हुई नीतीश से बातचीत

बिहार की सत्ता एक बार फिर से एनडीए के पास जाती नजर आ रही है. वोटों की गिनती के रुझान में राजग ने महागठबंधन पर अपनी बढ़त बनाई रखी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक एनडीए 121 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि  महागठबंधन 114 सीटों पर आगे है.

वहीं, अन्य के खाते में आठ सीटें जाती नजर आ रही हैं. एनडीए की इस बढ़त को लेकर सहयोगी दलों में जश्न का माहौल है. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है.

उधर, सीएम आवास पर बिहार के कई दिग्गज नेता नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं. सीएम आवास पर चल रही बैठक में सुशील मोदी, अशोक चौधरी, भूपेंद्र यादव, आरसीपी सिंह पहुंचे हैं. महागठबंधन पर एनडीए की बढ़त को लेकर चर्चा हो रही है.

फिलहाल नतीजों के रुझान जो भी हों लेकिन चुनाव आयोग के मुताबिक, अंतिम नतीजा आने में देर रात तक का वक्त लग सकता है. ऐसे में दोनों ही गठबंधन अंतिम तक कुछ भी कहने से बच रहे हैं लेकिन एनडीए खेमे में जश्न की तैयारी भी चल रही है.

दरअसल, बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. इसी बीच दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है, मंच सजने लगा है. दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के शाम को आने की खबर है.  हालांकि अभी किसी तरह का कार्यक्रम कन्फर्म नहीं है.

इतना ही नहीं दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं. वहां लोग बीजेपी के झंडे और मुखौटों के साथ पहुंच रहे हैं. लोगों के बीच काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है. हालांकि अभी भी बड़े नेताओं के बयान आने शुरू नहीं हुए हैं.

फिलहाल बिहार में कुछ नेताओं के बयान जरूर सामने आने लगे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि हमें जनता पर पहले भी विश्वास था, आज भी विश्वास है. हमने जो गरीबों के लिए काम किया है उसकी वजह से जनता इंसाफ कर रही है.

बता दें बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. रुझानों के अनुसार, बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. एनडीए रुझानों में 130 सीटों के आसपास है और महागठबंधन 100 सीटों के करीब सिमट रहा है. जबकि अन्य के खाते में 10 सीटें आ रही हैं.