लेकिन जल्द मान ली हार
नई दिल्ली। नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि अंगद ने रविवार को कैटरीना के मैंगो ड्रिंक के एड को दोबारा से रिक्रिएट करने को कोशिश की है, हालांकि वह इसमें असफल हो गए हैं। अंगद ने अपने इंस्टा एकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह स्लो मोशन में मैंगो शेक पीते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अंगद ने कहा कि ‘कैटरीना’ से बेहतर कोई नहीं करता। “मैंने कैट की कोशिश की … लेकिन असफल रहा !!!
अंगद ने पोस्ट पर लिखा कैप्शन
वहीं अंगद बेदी ने अपनी इस पोस्ट पर कैटरीना कैफ को टैग भी किया और साथ ही कैप्शन में लिखा, “आपसे बेहतर इसे कोई नहीं करता @katrinakaif #sunday #sundayfunday @nehadhupia आपके फोन का कैमरा ठीक है पर ताजा मैंगो शेक से बेहतर कुछ नहीं है।” बता दें कि कैटरीना कैफ इस लोकप्रिय मैंगो ड्रिंक के विज्ञापनों के लिए जानी जाती हैं।
नेहा ने किया मजाक
नेहा धूपिया ने भी अपने पति अंगद बेदी के इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और उन्होंने मजाक में कहा, “@katrinakaif देखो तुमने मेरे पति @angadbedi के साथ क्या किया है।”
फैंस कर रहे मजेदार कमेंट
उनको चाहनेवाले उनकी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही वीडियो पर मजेदार कमेंट भी किए हैं। बता दें कि एक यूजर ने लिखा कि “आखिरकार वह कैटरीना कैफ हैं,”। वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा कि “मुझे लगता है यह विज्ञापन आपको ऑफर होना चाहिए था।
इस सीरीज में आएंगे नजर
बता दें कि अंगद बेदी ने कटरीना के साथ टाइगर जिंदा है में काम किया था। वहीं पिछले साल उनकी दो फिल्में रिलीज़ हुईं – गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल और ऑल्ट बालाजी सीरीज़ मुं भाई। वह अमेज़न प्राइम सीरीज़ इनसाइड एज के आने वाले तीसरे सीज़न में अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगे।