अधूरे आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण अगले माह तक पूर्ण कराएं — सीडीओ सान्या छावड़ा

हरदोई। स्वामी विवेकानंद सभागार, कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों हेतु किए जा रहे नवाचारों तथा निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मल्लावां, शाहाबाद, बिलग्राम, कछौना और अहिरोरी ब्लॉकों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की धीमी प्रगति पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताई।

सीडीओ सान्या छावड़ा ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी अधूरे आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण किसी भी स्थिति में अगले माह तक पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करें तथा कार्य की तस्वीरें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से प्राप्त करें।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चों की लंबाई, वजन एवं स्वास्थ्य परीक्षण सहायकाओं की उपस्थिति में कराया जाए।
अति कुपोषित बच्चों को तत्काल एनआरसी केन्द्र में भर्ती कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिन बच्चों का आधार सत्यापन नहीं हुआ है, उसका कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा कराने को कहा।

सीडीओ ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिका विकसित करने, तथा फल–फूल के पौधे लगाए जाने के निर्देश भी दिए।

स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि आरबीएसके टीमों द्वारा बच्चों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण सुनिश्चित किया जाए।

इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों और बेसिक विद्यालयों में जल जीवन मिशन के तहत अब तक पाइप लाइन न बिछाए जाने पर सीडीओ ने जल निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि सभी चिन्हित स्थानों पर तत्काल पाइप लाइन बिछाई जाए एवं प्रगति रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत की जाए।

सीडीओ ने चेतावनी दी कि नवाचार योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर सहायिका से लेकर सीडीपीओ तक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।