अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, हादसे में युवक की मौके पर ही मौत

फतेहपुर-बाराबंकी। कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसा बेलहरा–रामपुर मार्ग पर गांव गढ़चंपा के पास हुआ। रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदिया निवासी सोमवारी (25) पुत्र बधाई शुक्रवार को बाइक से थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम रंजीतपुर आया था। शाम करीब पांच बजे वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी गढ़चंपा गांव के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सोमवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
मृतक का तीन वर्ष पूर्व विवाह पिंकी से हुआ था, जो वर्तमान में मायके में रह रही थी। पति की मौत की सूचना मिलते ही पिंकी बदहवास होकर अस्पताल पहुंची और शव से लिपटकर रोती-बिलखती रही, जिससे वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।