
हरदोई। सिक्किम के गंगटोक स्थित पाल जोर स्टेडियम में 10 से 13 नवंबर तक आयोजित 35वीं राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग महिला/पुरुष सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, दिव्यांग एवं इंक्लाइन बेंच प्रेस प्रतियोगिता में हरदोई की अंजलि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच पूनम तिवारी के नेतृत्व में अंजलि ने 58 किलो भार वर्ग सब-जूनियर श्रेणी में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने कर्लिंग में 20 किलो और हैक लिफ्ट में 97.5 किलो भार उठाकर राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया।
कोच पूनम तिवारी ने बताया कि अंजलि नियमित रूप से शंकर व्यायाम शाला में कठोर अभ्यास करती हैं और अपने बेहतर प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन किया है। अंजलि की सफलता से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।