
निघासन। ग्राम पंचायत बंगलहा तकिया में प्रस्तावित अन्नपूर्णा भवन के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में असंतोष बढ़ गया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान के पति घोसियाना मजरे में भवन बनवाने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि करदहिया मजरे में अब तक कोई बड़ी जनकल्याणकारी योजना शुरू नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि घोसियाना में केवल लगभग 40 राशन कार्ड धारक हैं, जबकि करदहिया में लगभग 300 राशन कार्ड धारक निवास करते हैं। जनसंख्या और वास्तविक जरूरतों को देखते हुए अन्नपूर्णा भवन का निर्माण करदहिया में करना अधिक उपयुक्त होगा। इसके साथ ही ग्रामीणों ने यह भी जताया कि करदहिया में विकास कार्य अपेक्षित रूप से नहीं हुए हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों तक योजनाओं का लाभ पूरी तरह नहीं पहुंच पा रहा।
शनिवार को करदहिया मजरे के करीब 200 ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस परिसर में विधायक शशांक वर्मा को ज्ञापन सौंपकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि अन्नपूर्णा भवन करदहिया मजरे में बनाया जाए ताकि अधिक संख्या में जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके।
विधायक शशांक वर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जनता की मांग के अनुरूप ही अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया जाएगा और अधिकारियों से इस संबंध में आवश्यक चर्चा की जाएगी।