दिल्ली में एक और शख्स हुआ चाइनीज मांझे का शिकार

अमर भारती : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से एक शख्स के घायल होने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि चाइनीज मांझे ने एक बाइक सवार के चेहरे को नुकसान पहुंचाया है। मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके का है जहां एक बाइक सवार अपने काम से घर जाते समय मांझे की चपेट में आ गया।

पीड़ित युवक की पहचान गौरव गुप्ता के नाम से हुई है। अस्पताल में गौरव की आंख के ऊपर 18 टांके लगाने पड़े। डॉक्टर ने गौरव की जान तो बचा ली मगर दिल्ली में चाइनीज मांझे से हो रही घटनाएं चिंता का विषय हैं। गौरव अपने परिवार के साथ सभापुर गांव सोनिया विहार में रहता है और गांधी नगर में काम करता है। बुधवार की शाम जैसे ही गौरव अपने घर की तरफ निकला तो चाइनीज मांझा उसके हेलमेट के शीशे को चीरता हुआ चेहरे तक पहुंच गया।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी चाइनीज मांझा को बैन कर दिया है। बावजूद इसके मार्केट में चाइनीज मांझा बिक रहा है। बता दें दिल्ली में मांझे के कारण मौत के कई मामले भी सामने आ चुके हैं। 25 अगस्त को सोनिया विहार इलाके में एक परिवार अपनी बाइक पर मंदिर जा रहा था। रास्ते में पतंग के मांझे ने 5 साल की मासूम बच्ची का गला रेत दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि दिल्ली में प्रशासन को कड़े कदम उठाने होंगे और इस मांझे को पूरी तरह से बैन करना होगा। अगर अब समय रहते कुछ नहीं किया गया तो इसका और भी कई लोगों को नुकसान पहुंच सकता है। वैसे अगर देखा जाए तो दिल्ली के लेगें में पतंगबाजी को लेकर काफी उत्साह है। लेकिन इस उत्साह के चलते न जाने कितने लोग इस मांझे का शिकार हो चुके है।