उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 14 फरवरी 2021 को आयोजित यूकेएसएसएससी वन आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2021 की उत्तर कुंजी रिलीज कर दी है. यूकेएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड प्रतियोगिता लिखित परीक्षा 2021 की उत्तर कुंजी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक पीडीएफ फाइल में अपलोड कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने उत्तराखंड फारेस्ट गार्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने उत्तर ऑफिशियल आंसर की से चेक कर सकते हैं.
उत्तराखंड फारेस्ट गार्ड परीक्षा आंसर की संबंधी सूचना एक नोटिस के जरिए आयोग की वेबसाइट पर दी गई है. नोटिस में कहा गया है कि जो कैंडिडेट्स किसी प्रश्न /उत्तर से संतुष्ट नहीं है वे अपनी आपत्ति /प्रत्यावेदन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जिस दिन आंसर की अपलोड की गई है उस दिन से सात दिन के अन्दर अर्थात 21 फरवरी तक सबमिट कर दें. निर्धारित अंतिम तारीख के बाद सबमिट की गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी.
आपको बता दें उत्तराखंड फारेस्ट गार्ड भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2021 को देहरादून के 7 परीक्षा केंद्रों पर 14 फरवरी 2021 दिन रविवार को एक पाली में आयोजित की गई थी. इसके लिए भर्ती का नोटिफिकेशन संख्या 10- दिनांक 21 मई 2018 को जारी किया गया था. हालांकि इसके पहले इसकी लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी परन्तु पेपर आउट हो जाने के बाद परीक्षा को रद्द कर दी गई थी उसके बाद री-एग्जाम की तिथि जारी की गई. जो कि कल 14 फरवरी को आयोजित की गई जिसकी आंसर की भी जारी कर दी गई है.
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड फारेस्ट गार्ड भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2018 के लिए जरी नोटिफिकेशन के जरिए वन आरक्षी के 1218 पदों पर भर्ती की जानी है.