
माधौगंज/हरदोई: माधौगंज–नयागांव संपर्क मार्ग पर सहिजना ग्राम के निकट निर्मित अनुपम रिसोर्ट का शनिवार को भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने गणेश जी की विधिवत पूजन-अर्चन के बाद फीता काटकर रिसोर्ट का शुभारंभ किया।
आयोजक अनुपम वर्मा एवं छोटेलाल कनौजिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पमाला और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि अनुपम रिसोर्ट के खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त समारोह स्थल आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। शादी–विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए अब दूर शहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि यहां शहर जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विवेक सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य रवि वर्मा, भाजपा नेता रामू कश्यप, अनुपम वर्मा, छोटेलाल कनौजिया, सुरेंद्र तोमर, सुधीर सहित बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के पुरुष, महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
आयोजक छोटे लाल कनौजिया ने बताया कि उद्घाटन समारोह के उपरांत रात में माता रानी का भव्य जागरण भी आयोजित किया जाएगा।