
जौनपुर (चंदवक)। आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कोपा पतरही, जौनपुर में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 9 से पीजी स्तर तक की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले कुल 60 विद्यार्थियों को साइकिल देकर सम्मानित किया गया।
साइकिल प्राप्त कर छात्रों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। सभी मेधावी विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और मेहनत करने की प्रेरणा देगा। कॉलेज की खो-खो टीम की कप्तान एवं मछलीशहर निवासी प्रियंका यादव ने बताया कि यहां शिक्षा के साथ अनुशासन और खेलकूद पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिसके चलते पूर्वांचल के दूर-दराज के विद्यार्थी भी यहां आकर पढ़ाई और हॉस्टल की सुविधा का लाभ उठाते हैं।
कॉलेज के प्रबंधक अनिल यादव “मैनेजमेंट गुरु” ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन, कड़ी मेहनत और लगन बेहद जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी सूबेदार मेजर मिथिलेश यादव “फौजी” ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मेधावी छात्रों को साइकिल प्रदान करना न केवल सराहनीय बल्कि ऐतिहासिक कार्य है, जिससे शिक्षा के प्रति उत्साह और बढ़ेगा।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जितेंद्र यादव, प्रधान चंद्रकेश, जिला पंचायत सदस्य विवेक, प्रधान जयप्रकाश, मनीष, सुभाष, प्रधान सौरभ, पूर्व प्रधान मूलचंद मौर्य, डॉ. संतोष, डॉ. संजय, अरविंद, अनु समेत विद्यालय के शिक्षक व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।