अनुष्का शंकर का 30 साल का संगीत सफर: भारत टूर की घोषणा

11 बार ग्रैमी नामांकित सितार वादक अनुष्का शंकर ने अपने लाइव प्रदर्शन के 30 साल पूरे होने पर भारत में विशेष टूर की घोषणा की है। यह टूर SkillBox के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और इसकी शुरुआत 30 जनवरी को हैदराबाद से होगी। इसके बाद यात्रा क्रमशः बेंगलुरु (31 जनवरी), मुंबई (1 फरवरी), पुणे (6 फरवरी), दिल्ली (7 फरवरी) और कोलकाता (8 फरवरी) में जारी रहेगी। यह टूर SkillBox और RedFM द्वारा क्यूरेट और प्रोड्यूस किया गया है और कोटक द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।

अनुष्का शंकर कहती हैं:
“भारत में हर परफॉर्मेंस मेरे लिए बेहद व्यक्तिगत होता है, लेकिन यह दौरा मेरे संगीत जीवन के 30 साल पूरे होने के जश्न के लिए खास है। इस टूर के माध्यम से हम मिलकर तीन दशक की वृद्धि, जोखिम और नवाचार का जश्न मनाएंगे।”

इस टूर में अनुष्का अपनी Chapters त्रयी को पूर्ण रूप से प्रस्तुत करेंगी। यह संगीत यात्रा भारत से शुरू हुई थी और पिछले दो वर्षों में चार महाद्वीपों में सराही गई। उन्होंने बताया कि यह त्रयी तीन साल पहले गोवा में नए साल के दिन की डायरी से शुरू हुई, जिसमें उन्होंने नए बैंड के साथ प्रयोगात्मक परफॉर्मेंस किए और Chapters लिखे और रिलीज़ किए। अब सभी Chapters रिलीज़ हो चुके हैं और इस बार यह भारत में पूरी तरह से मंच पर पेश की जाएगी।