7,298 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ऑनलाइन करें अप्लाई

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एचएसएससी कांस्टेबल के सात हजार से ऊपर पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. ये रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस आज यानी 11 जनवरी 2021 से आरंभ हुआ है और इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 10 फरवरी 2021. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत कुल 7298 पदों को भरा जाएगा. इसमें मेल कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), फीमेल कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और फीमेल कांस्टेबल (एचएबी – डीयूआरजीए 1 ) के पद शामिल हैं. ये पद पुलिस विभाग के ग्रुप सी के लिए हैं. विस्तार से किसी भी विषय के बारे में जानने के लिए hssc.gov.in पर जाएं.

महत्वपूर्ण तारीखें –

  • एचएसएससी कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 11 जनवरी 2021
  • एचएसएससी कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 10 फरवरी 2021

फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 13 फरवरी 2021

वैकेंसी विवरण –

  • मेल कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) – 5,500 पद
  • फीमेल कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) – 1,100 पद
  • फीमेल कांस्टेबल (एचएबी – डीयूआरजीए 1 ) – 698 पद

शैक्षिक योग्यता –

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास की हो. बस इस बात का ध्यान रखें कि मैट्रिक में कैंडिडेट के पास हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय होना चाहिए. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

उम्र सीमा –

एचएसएससी कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट की उम्र 18 से 25 वर्ष के मध्य हो.

सैलरी –

अगर आप एचएसएससी कांस्टेबल पदों के लिए सेलेक्ट हो जाते हैं तो आपको महीने के 21,700-69,100 – लेवल – 3, सेल – I के आधार पर सैलरी दी जाएगी.

कैसे करें आवेदन –

अप्लाई करने के लिए आपको हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके आप एप्लीकेशन भर सकते हैं. साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाना न भूलें और फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन की एक कॉपी जरूर निकालकर अपने पास रख लें.