नई दिल्ली। इस देश के हर मां बाप की हर चिंता और दुविधा यह है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने के बाद राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने की इजाजत तो दे दी है। लेकिन ऐसे हालातों में बच्चों को स्कूल कैसे भेजे? हालांकि उत्तरी पूर्वी दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है। वहीं डॉक्टर और एक्सपर्ट्स ने यह अनुमान लगाया हुआ हैं कि कोरोना की तीसरी लहर सितंबर -अक्टूबर में आने की संभावना हैं।
सरकार ने खोले सभी बच्चों के लिए स्कूल
सरकार ने पहले तो 10 से 12 वी के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की घोषणा का थी, लेकिन अब दिल्ली समेत कुछ राज्यों में छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने का फरमान जारी कर दिया हैं। हालाकि ये बात सच है की करीब 1.5 साल बाद देश के राज्यो के स्कूलों में ये रंगत लौटी हैं। बच्चो का भी खुश होना लाजहमी है, और हो भी क्यों नही आखिर करीब 1.5 साल से बच्चे स्कूलों को मिस को कर रहे है। बता दें कि अब भी जिस तरह की लापरवाहियां शहर में देखी जा रही है । उससे यकीन मानिए तीसरी लहर कब आ जायेगी? पता भी नही चलेगा क्या ऐसे में आपको अपने बच्चो को स्कूल भेजते हुए डर नहीं लग रहा? अगर आपका जवाब ना है तो बता दे की कोरोना वायरस अभी पूरी तरह से गया नहीं है। देश के हर कोने मे लापरवाही दिखाई दे रही हैं।