एआरटीओ सहित अधिकारियों का छापा, 11 वाहन सीज

बहराइच। रुपईडीहा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर रविवार को एआरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह, एआरएम रुपईडीहा डिपो राम प्रकाश, उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी और प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा रमेश सिंह रावत की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में दस छोटे वाहन और नेपाल-भारत मैत्री सेवा की एक बस को सीज कर दिया गया।

एआरटीओ ओपी सिंह ने बताया कि छोटे वाहन बार्डर पर ही नेपाली सवारियों को उठा लेते थे। इनमें से कोई भी वाहन टेक्सी के रूप में पंजीकृत नहीं था। ये सिर्फ अवैध रूप से सवारियां ढोने का काम कर रहे थे, जिससे रोडवेज को भारी आर्थिक क्षति होती है। इन वाहनों पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

वहीं नेपाल-भारत मैत्री सेवा की बस में परमिट शर्तों का उल्लंघन, ड्राइविंग लाइसेंस की कमी और नंबर प्लेट रिफ्लेक्टर जैसी खामियां पाई गईं, जिस पर 46 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। एआरटीओ ने बताया कि इससे पहले भी यातायात नियमों के उल्लंघन पर आठ वाहनों का चालान किया गया था और भविष्य में भी इस तरह की आकस्मिक छापेमारी जारी रहेगी।