24वें राष्ट्री य युवा उत्समव में जीते दो गोल्डे व सिल्वनर मेडल
युवा कल्याण एवं प्रान्तीतय रक्षक दल महानिदेशालय ने प्रदेश स्तर पर युवा कलाकारों के चयन के लिए 2 चरणों में राज्य युवा उत्सव का किया था आयोजन
लखनऊ। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से वर्चुअल या हाईब्रिड स्वरूप में आयोजित 24वें राष्ट्री य युवा उत्सीव में यूपी के कलाकारों ने डंका बजा दिया है। यूपी के कलाकारों ने युवा उत्सलव में देश के अन्या राज्योंत के कलाकारों को पछाड़ते हुए अभिव्य्क्ति की कला व रंगमंच विधा में गोल्डर मेडल हासिल किया जबकि संगीत व नृत्य प्रतियोगिताओं में सिल्वयर पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से 24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया था। इसमें युवा कल्यादण एवं प्रान्तीकय रक्षक दल महानिदेशालय की ओर से प्रदेश स्तर पर युवा कलाकारों के चयन के लिए 2 चरणों में राज्य युवा उत्सव का आयोजन किया गया। पहले चरण में 17 से 19 दिसम्ब्र 2020 तथा दूसरे चरण में 2 से 4 जनवरी 2021 तक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें 23 एक्टिविटीज में अन्तमर्राज्यीेय प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवा कलाकारों का चयन किया गया।
राज्यर स्तिरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की विडियो रिकार्डिंग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय को भेजी गई थी। इसके बाद खेल मंत्रालय ने 2 से 16 जनवरी, 2021 तक देश के समस्त राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के युवा कलाकारों की वीडियो रिकॉर्डिंग का वर्चुअल टेलीकास्ट सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश में किया था। उक्त कार्यक्रम के समापन समारोह वेबकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने भी 12 जनवरी को अपने आवास पर भी देखा था।
इन प्रतिभाओं ने जीता पदक
24वें राष्ट्री य युवा उत्सव में यूपी के कलाकारों ने रंगमंच विधा में बरेली की अनीता देवी व उनकी टीम ने सोशल मैसेज थीम पर स्ट्रीटप्ले प्रस्तुत कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। जबकि गोरखपुर के विशाल सिंह विशेन ने अभिव्य क्ति कला विधा में स्टैं डअप कमेडियन एक्टश में गोल्ड् मेडल हासिल किया। इसके अलावा संगीत विधा में महोबा के शरद अनुरागी व उनकी टीम ने सामूहिक लोक गीत प्रतियोगिता और सहारनपुर के धीरज थापा ने फिल्मीम कंटेम्प्रेरी डांस एकल में सिल्विर मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं, भारत सरकार की ओर से आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में यूपी के कानपुर शहर की मुदिता मिश्रा ने प्रथम स्थातन हासिल कर देश भर में यूपी सम्मालन बढ़ाया है।
एलपीजी गैस लीकेज का पता लगाना होगा आसान
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय का भौतिक विज्ञान विभाग जल्द ही नैनो सेंसर बनाने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेगा जिससे घरो, होटलों और शॉपिंग मॉल में एलपीजी गैस लीकेज का पता लगाना आसान हो जाएगा। गैस लीक होने पर नैनो सेंसर अलर्ट कर देगा। जिससे दुघर्टना होने से बचेगी। अभी तक बजट मिलने में देरी और फिर कोरोना की वजह से प्रक्रिया रुक गई थी। अब शासन ने पैसा जारी कर दिया है।
दरअसल हर साल उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत शोध से जुड़े कार्यों के लिए प्रोजेक्ट दिए जाते हैं। वर्ष 2019 में भी लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान सहित कई विभागों को प्रोजेक्ट मिले थे। इनमें भौतिक विज्ञान विभाग को ‘डेवलपमेंट ऑफ नैनो मैटीरियल फॉर रूम टैंप्रेचर गैस सेंसिंग’ का प्रोजेक्ट भी शामिल था। विभाग की हेड प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि प्रोजेक्ट के लिए करीब 18 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था। लेकिन, धनराशि देर से जारी होने और फिर लॉकडाउन के चलते काम शुरू नहीं हो पाया। अब बजट आ गया है। जल्द ही प्रोजेक्ट पर विभाग काम शुरू कर देगा।