“जैसा कहा, वैसा किया! – Arvind Murder Case में पुलिस की सटीक मार, आधा दर्जन से ज्यादा ‘लंगड़े’, दो इनामी मुठभेड़ में घायल”

झांसी। दिनदहाड़े ग्राम भोजला में गोलियों से भूनकर की गई अरविंद यादव की हत्या के बाद आरोपियों को किसी भी हाल में न छोड़ने का आश्वासन एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मृतक के परिजनों से दिया था। बाइस दिन के भीतर ही पुलिस ने अपना वादा पूरा करते हुए अब तक सोलह आरोपियों को जेल भेज दिया है, जिनमें आधा दर्जन से अधिक पुलिस की गोलियों से घायल होकर ‘लंगड़े’ बन चुके हैं।

देर रात थाना सीपरी बाजार पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो इनामी आरोपी मुठभेड़ में घायल हुए। भरारी फार्म के पास आरोपियों के मौजूद होने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा।

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि 8 सितंबर को भोजला गांव में हुए अरविंद हत्याकांड के फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

इस बीच इस सनसनीखेज हत्याकांड का मुख्य आरोपी रिंकू यादव अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।