महामारी के दौर में जागरूकता जगाती आशा कल्याण समिति

नई दिल्ली। देश भर में महामारी के खिलाफ जंग जीतने के लिए संघर्षरत हम पीछे छूट गए लोगों को कई बार अनदेखा कर देते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो दूर कहीं वंचित लोगों के लिए कुछ ऐसा कर रहे है को आज के दौर में सराहनीय है।


समिति का सराहनीय कदम

बीते सोमवार को दिल्ली के तिमारपुर के हडसन आउटर्म लेन के मालिन बस्तियों में आशा कल्याण समिति एवम् इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग के माध्यम से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी एवम् ब्लैक फंगस जैसी भयंकर महामारी से तीसरी लहर से बचने के लिए बस्ती निवासियों को घर घर जाकर एवम् विशेष कर बच्चों को इससे बचने के लिए समिति ने जागरूक किया एवम् मास्क सैनिटाइजर वितरित किया और साथ ही उन्हें नियमित रूप से इसका पालन करने के लिए भी जागरूक करने जैसा सराहनीय कदम उठाया

पहले भी कई बार उठा चुके है कदम

इसके पूर्व में भी मौनिक जैसवाल द्वारा स्थापित आशा कल्याण समिति कोरोना काल में लोगों की सेवा हेतु सदैव तत्पर रही है और समय समय लोगों को खाना मास्क सेनेटाइजर लोगों को इन सभी विभिन्न माध्यम नुक्कड़ सभा करके उनके बीच जाकर जागरूक करती आई है।