सभापति याचिका समिति ने अशोक अग्रवाल के जन्म दिवस पर दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण

कछौना, हरदोई।सभापति याचिका समिति ने अशोक अग्रवाल के जन्म दिवस पर दिव्यांगजनों के साथ मिलकर एक नई पहल की शुरुआत की। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, छड़ी, हिपरिंग मशीन, बैसाखी सहित अन्य सहायक उपकरण नि:शुल्क वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरे पर खुशी और मुस्कान देखी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती और तुलसीदास के प्रेरणादायक चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर विधायक रामपाल वर्मा ने अशोक अग्रवाल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सक्षम संस्था के संगठन मंत्री चंद्रशेखर जी ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला।

सभापति अशोक अग्रवाल ने कहा कि यह कछौना उनकी जन्म और कर्मभूमि है और जन्म दिवस को दिव्यांगजनों के साथ मनाकर उन्हें सहयोग देना एक सामाजिक संदेश है। उन्होंने बताया कि कछौना क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र बनवाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जहाँ दिव्यांगजन जागरूकता और सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

मुख्य बिंदु और उपलब्धियाँ:

155 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, बैसाखी, कंबल आदि उपकरण वितरित किए गए।

अशोक अग्रवाल ने अपनी निधि से दो लाख रुपये की धनराशि दिव्यांगजनों के उपकरणों के लिए उपलब्ध कराई।

नेत्रहीन किरण गौतम ने स्वागत गीत और जन्म दिवस शुभकामना गीत प्रस्तुत किए।

सक्षम संस्था द्वारा दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, संस्था के महामंत्री राघवेंद्र सिंह, युवा नेता संचित अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह, खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी संजय निगम, और क्षेत्र के अन्य प्रबुद्धजन, प्रधानगण व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और समाज में उनके योगदान को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।