
बहराइच। कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार को थाना कैसरगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर में सलामी ली और इसके बाद थाना की समग्र कार्यप्रणाली का बारीकी से जायजा लिया।
एएसपी नगर ने थाना भवन, आरक्षी एवं महिला आरक्षी बैरक तथा आवासीय परिसरों का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई दुरुस्त रखने और आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने थाना कार्यालय, अभिलेख व रजिस्टर, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात, मेस तथा सीसीटीएनएस शाखा का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों को विधिवत रजिस्टर में दर्ज कर समयबद्ध एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पीड़ित महिलाओं से फीडबैक लेने, महिला आगंतुकों के लिए पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
मालखाना निरीक्षण के दौरान शस्त्र, एम्यूनिशन एवं अन्य सरकारी संपत्ति का अवलोकन किया गया। एएसपी नगर ने एक्सपायरी एम्यूनिशन को नियमानुसार बदलने, शस्त्रों की हिस्ट्री शीट अद्यतन रखने तथा अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा थाने में जब्त खड़े वाहनों की स्थिति की जांच कर उनके संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने थाने में लंबित विवेचनाओं की भी समीक्षा की और सभी उपनिरीक्षकों एवं प्रभारी निरीक्षक को मामलों का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। गंभीर अपराधों में तेजी लाने तथा पुराने लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने पर विशेष बल दिया गया।
निरीक्षण के अंत में उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अनुशासन, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया।