राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर और सुपरिटेंडेंट गार्डन के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर और सुपरिटेंडेंट गार्डन के पदों पर भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन राजस्थान लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है. जो कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वे 17 फरवरी से 16 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
पदों की कुल संख्या एवं विवरण
- असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर – 04 पद
- सुपरिटेंडेंट गार्डन -01 पद
RPSC Assistant Testing Officer Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें:
- आरपीएससी असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर और सुपरिटेंडेंट गार्डन भर्ती संबंधी नोतिफिकेसन जारी होने की तारीख: 11 फरवरी 2021
- ऑनलाइन आवेदन अप्लाई की प्रक्रिया शुरू होने की प्रारंभिक तारीख: 17 फरवरी 2021
- ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 16 मार्च 2021
शैक्षिक योग्ताएं :
असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर के लिए:
कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से जियोलॉजी या केमेस्ट्री में से किसी एक विषय में एमएससी डिग्री पास होनी चाहिए. तथा संबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव भी होना अनिवार्य है.
सुपरिटेंडेंट गार्डन के लिए :
इस पद के लिए कैंडिडेट्स को मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से हॉर्टिकल्चर विषय के साथ बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री पास होनी चाहिए तथा कैंडिडेट्स के पास दो साल का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को:
इन दोनों पदों के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल से कम और अधिकतम आयु 40 साल से अधिक नहीं होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की गई है.
आवेदन शुल्क:
- सामान्य वर्ग व अन्य राज्य के उम्मीदवार – 350 रुपये
- ओबीसी, बीसी – 250 रुपये
- एससी, एसटी – 150 रुपये
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स इन पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर निर्धारित तारीख के पहले ऑनलाइन मोड़ से अप्लाई करें.