अटल जी ने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाया: अभिजात मिश्रा

लखीमपुर खीरी। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित था और उन्होंने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाकर देश का गौरव बढ़ाया। उन्होंने बताया कि पोखरण में अटल जी द्वारा कराए गए परमाणु विस्फोट पर अमेरिका सहित कई देशों ने आर्थिक प्रतिबंध लगाए, लेकिन उनके अटल इरादों और दृढ़ता के कारण भारत आज दुनिया की परमाणु शक्ति संपन्न देशों में शामिल है।
अभिजात मिश्रा ने कहा कि अटल जी ने विकास के लिए चतुर्भुज सड़क योजना का निर्माण कराया, जिससे गांवों में सड़कें बनी और किसानों को फसल का सही दाम मिलना संभव हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि अटल जी की दूरदर्शिता, कुशल नीति और नेतृत्व के कारण भारत ने विकास के नए-नए सोपान रचे और आज भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
अटल जनशताब्दी समारोह के अंतर्गत जिला पंचायत सभागार में आयोजित अटल स्मृति एवं एस आई सम्मेलन को संबोधित करते हुए अभिजात मिश्रा ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और अवैध घुसपैठियों के नाम हटवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अटल जी के विजन को धरातल पर उतार रहे हैं।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि अभिजात मिश्रा ने अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर जिला पंचायत में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। गोष्ठी का कुशल संचालन कार्यक्रम संयोजक अरविंद गुप्ता ने किया। सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में कुलभूषण सिंह, आशू मिश्रा, रामजी मौर्य, संतोष कुमारी, अनुपम अवस्थी, जिला मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र मिश्र, राम जी दीक्षित, अजय अवस्थी, महिला आयोग की सदस्य सुजाता कुमारी, शिक्षक प्रकोष्ठ के कमलेश शुक्ला, उमेश शुक्ला, नगर अध्यक्ष देव चढ़ा, ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता, दिव्या सिंह, निष्कर्ष मिश्रा, ऋषभ पांडे और मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार, बृजेश शुक्ला सहित जिला पदाधिकारी और शक्ति केंद्र संयोजक शामिल रहे।
सम्मेलन में अटल जी की दूरदर्शिता और भारत के विकास में उनके योगदान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा गया कि उनका जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।