रास्ता न होने से सफेद हाथी साबित हो रहा अतरौली का सामुदायिक शौचालय, महिलाएं और दिव्यांग परेशान

संडीला/हरदोई, 22 जुलाई। विकास खंड भरावन के अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरौली में स्थित सामुदायिक शौचालय शासन की योजना का मक़सद पूरा करने के बजाय सफेद हाथी बनकर रह गया है। कारण — शौचालय तक पहुँचने का कोई भी रास्ता नहीं है। यह शौचालय मुख्य चौराहे से करीब 40 मीटर अंदर बना है, लेकिन वहां तक इंटरलॉकिंग या खड़ंजा मार्ग नहीं बनाया गया, जिससे लोगों को कीचड़ और गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है।

ग्रामीणों के अनुसार, इस शौचालय का निर्माण करीब 5 वर्ष पूर्व कराया गया था, परंतु अब तक इसके लिए कोई रास्ता नहीं बना। महिलाएं, बुजुर्ग और दिव्यांगजन इस स्थिति से सबसे अधिक प्रभावित हैं। मुख्य चौराहा और बाजार के पास होने के बावजूद यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

शौचालय के आसपास कूड़े के ढेर और कीचड़ जमा है, जिससे न सिर्फ दुर्गंध फैल रही है, बल्कि पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। ग्रामीणों ने करीब 20 दिन पहले खंड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता को इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन तो दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

भारतीय किसान यूनियन नेता भूपेंद्र सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर किसी महिला या दिव्यांग व्यक्ति की तबीयत बिगड़ जाए और वह सामुदायिक शौचालय तक न पहुँच सके, तो इसकी सीधी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने प्रशासन से तत्काल रास्ता बनवाने और सफाई कराने की मांग की है।