नई दिल्ली। पाकिस्तान के लाहौर में जौहर टाउन इलाके में एक जोरदार धमाके में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य लोग घायल हो गये हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस के मुताबिक, लाहौर में हुए धमाके का निशाना जमात-उद-दावा का मुखिया और मुंबई में 26 नवम्बर 2008 को हुए आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड, लश्कर-ए-तैय्यबा संस्थापक हाफिज़ सईद का घर था।
आईजी इनाम गनी के मुताबिक, हाफिज सईद के घर के पास सुरक्षा होने की वजह से हमलावर घर तक नहीं पहुंच सके। आईजी गनी ने कहा कि, ऐसा लगता है कि हमलावरों का निशाना हाफिज सईद के घर के पास बनी पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी थे। लाहौर के कमिश्नर कैप्टन (रिटायर्ड) उस्मान यूनिस ने तीन लोगों की मौत और 23 लोगों के जख्मी होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि, घायलों में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की स्थिति गंभीर है। उन्होंने बताया कि मौके पर विस्फोटक कैसे पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है। कमिश्नर उस्मान यूनिस के मुताबिक, जिस गली में धमाका हुआ, वहां एक गड्ढा हो गया। मौके पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुईं एक कार और मोटरबाइक भी बरामद हुई है।
लाहौर के उपायुक्त मुदासिर रियाज के मुताबिक, धमाके में बच्चे और महिलाएं घायल हुई हैं। पाकिस्तानी मीडिया को एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई बाइट के अनुसार, धमाका जिस जगह हुआ, वहाँ के एक घर का इस्तेमाल हाफिज सईद भी करता रहा है। इसी घर को जाने वाले चार रास्तों में से एक में विस्फोट हुआ है। इस घर पर पुलिस हमेशा मौजूद रहती है। साथ ही अधिकारी की माने तो, हाफिज सईद के सारे घर और ठिकाने सरकार की कस्टडी में है और उन पर दिन-रात पुलिस का पहरा रहता है।