
लखनऊ। यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के प्रति उत्तर रेलवे की तत्परता एक बार फिर सामने आई। आज दिनांक 30 अक्तूबर 2025 को गाड़ी संख्या 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस में सफर कर रही एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, जिस पर रेलवे अधिकारियों ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर निवासी हीरा देवी पत्नी श्री छोटू अपने परिवार के साथ लालगढ़ से समस्तीपुर की ओर यात्रा कर रही थीं। ट्रेन के लखनऊ स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले ही उन्हें तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला के परिजनों ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना दी।

सूचना मिलते ही उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के अधिकारी सक्रिय हुए और लखनऊ स्टेशन पर चिकित्सीय टीम, महिला आरपीएफ कर्मी तथा एमर्जेंसी मेडिकल रूम की टीम को मौके पर तैनात कर दिया गया। महिला को ट्रेन से सुरक्षित उतारा गया और चिकित्सकों की निगरानी में प्रसव की प्रक्रिया शुरू की गई।
🚼 एम्बुलेंस आने से पहले ही महिला ने दिए जुड़वाँ बच्चों को जन्म
एम्बुलेंस पहुंचने से पहले ही रेलवे चिकित्सकों की टीम ने सफल प्रसव कराया। महिला ने एक बालक और एक बालिका को जन्म दिया। रेलवे के अनुसार, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
महिला यात्री ने रेलवे की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के लिए आभार जताया और अस्पताल जाने से मना करते हुए वहीं से स्वस्थ महसूस करने पर अपनी आगे की यात्रा जारी रखी। परिवार बाद में ग्वालियर–बरौनी एक्सप्रेस से समस्तीपुर के लिए रवाना हुआ।
यह घटना उत्तर रेलवे की सेवा भावना, मानवीय दृष्टिकोण और तत्परता का जीवंत उदाहरण है, जिसने यात्रियों के मन में विश्वास और सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया है।