अवैध खनन में शामिल दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज, प्रशासन की कार्रवाई से मचा हड़कंप

सूरतगंज, बाराबंकी।मोहम्मदपुर खाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीबियापुर गांव में अवैध रूप से किए जा रहे मिट्टी खनन के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर रात रामनगर तहसील के लेखपाल राकेश यादव एवं सूरतगंज चौकी प्रभारी उमेश वर्मा की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर खनन कार्य में संलिप्त दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से पकड़ लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीबियापुर गांव में बिना किसी वैध अनुमति के रात के समय मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुंची। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहे दो चालकों को भी मौके से पकड़ लिया गया। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मोहम्मदपुर खाला कोतवाली लाया गया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन के दौरान पकड़े गए दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को कोतवाली परिसर में खड़ा कर सीज कर दिया गया है। साथ ही संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों पर लगातार नजर रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।