अवैध वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, संपूर्ण समाधान दिवस में 50 शिकायतें, सिर्फ 6 का निस्तारण

किरावली। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में इस बार कुल 50 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से मात्र 6 शिकायतों का ही निस्तारण हो सका। अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं।

समाधान दिवस में पार्किंग ठेकेदार अश्वनी चौधरी ने अवैध वाहन चालकों की मनमानी पर कड़ा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सर्विस रोड पर बाहरी वाहन चालक व दोपहिया वाहन स्वामी 10 रुपये पार्किंग शुल्क बचाने के लिए सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे लगातार जाम की स्थिति बन जाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अवैध पार्किंग और लापरवाह वाहन चालकों पर रोक नहीं लगी तो वैध पार्किंग संचालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।

ठेकेदार ने प्रशासन से मांग की कि सर्विस रोड पर अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि व्यवस्था सुधर सके।

इस दौरान उपजिलाधिकारी नीलम तिवारी, तहसीलदार दीपांकर, नायब तहसीलदार चर्चित गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि शेष शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाएगी।