लखनऊ: अवैध धर्मांतरण का सरगना छांगुर पहुंचा कोर्ट, ईडी ने मांगी 14 दिन की कस्टडी रिमांड

लखनऊ। अवैध धर्मांतरण गिरोह का मास्टरमाइंड छांगुर उर्फ जलालुद्दीन सोमवार को ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश हुआ। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छांगुर की 14 दिन की कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।

ईडी की विशेष अदालत में रिमांड अर्जी पर सुनवाई के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छांगुर को कोर्ट लाया गया। इस दौरान ईडी के कई अधिकारी भी उसके साथ मौजूद रहे।

छांगुर पर देशभर में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने का आरोप है, जिसमें कई राज्यों के लोग और संगठनों के नाम सामने आए हैं। इससे पहले ईडी ने अवैध फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में छांगुर से पूछताछ की थी। अब जांच को आगे बढ़ाने के लिए कस्टडी रिमांड की मांग की गई है।

ईडी अधिकारियों का कहना है कि छांगुर से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनकी पुष्टि और विस्तार के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है।

कोर्ट में सुनवाई के बाद रिमांड को लेकर निर्णय आने की संभावना है। इस केस से जुड़े अन्य आरोपियों और फंडिंग चैनल्स को लेकर भी ईडी की जांच तेज हो गई है।