
लखनऊ। “हम सब अवध के, हमारी अवधी, सबका रही है पुकारि अवधी”—इसी भावना के साथ अवधी विकास संस्थान द्वारा 16वीं तुलसी जयंती के अवसर पर ‘अवधी दिवस’ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर “अवध गौरव सम्मान समारोह-2025” तथा सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री मा. जयवीर सिंह होंगे, जबकि मंच का संचालन डॉ. अखिलेश मिश्रा (आई.ए.एस.) द्वारा किया जाएगा। यह आयोजन 31 जुलाई 2025, दिन बृहस्पतिवार को सायं 6:30 बजे से लखनऊ के राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह, 1-कैसरबाग में संपन्न होगा।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद मिश्र ने बताया कि यह आयोजन अवध की सांस्कृतिक पहचान को सहेजने और भाषा-साहित्य व समाज सेवा से जुड़े विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित करने हेतु प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में पूर्व न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना, पूर्व न्यायाधीश सी.बी. पाण्डेय तथा प्रेरणास्रोत मोटिवेशनल गुरु समीम शेखर भी बतौर संरक्षक उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर अवध क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को मंच पर प्रस्तुत करने के लिए विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में समाज के विविध क्षेत्रों से जुड़े विशिष्ट अतिथियों, साहित्यकारों, कलाकारों और आम जनमानस की गरिमामयी उपस्थिति अपेक्षित है।