
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में सावन मास के दूसरे सोमवार को देवाधिदेव महादेव के भक्तों का विशाल सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह तीन बजे से ही भक्तों ने सरयू नदी में पवित्र डुबकी लगाकर जल भरना शुरू कर दिया और फिर सिद्धपीठ नागेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया।
सावन के पावन महीने में शिवभक्ति का विशेष महत्व है और इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ने से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। दूर-दराज से आए कांवड़ियों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने बाबा नागेश्वरनाथ के दर्शन कर खुद को धन्य महसूस किया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए। रामनगरी के प्रत्येक शिवालय और सरयू के घाटों पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। मंदिर परिसर और सरयू घाटों पर सफाई और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है।
श्रद्धालुओं ने कहा कि रामनगरी आकर महादेव का जलाभिषेक करना उनके लिए आध्यात्मिक सुख और धार्मिक fulfillment का अनुभव है। दर्शन-पूजन का क्रम देर शाम तक चलता रहेगा।