
बाराबंकी। पेड़ जहां मानव जीवन के लिए जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, वहीं आयुर्वेद के भी प्रमुख पूरक हैं, क्योंकि आयुर्वेद की अधिकांश औषधियां पेड़-पौधों से ही प्राप्त होती हैं। यह विचार जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने शुक्रवार को व्यक्त किए।
विकासखंड देवा क्षेत्र के ग्राम बरगद पुरवा मजरे टीपहार में निवासिनी कुमारी अंजू रावत, डिस्ट्रीब्यूटर जीएसआरसी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के भतीजे शिवा रावत के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान धर्म कुमार यादव ने पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और पर्यावरण असंतुलन को रोकने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण आवश्यक है। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन के शुभ अवसरों जैसे जन्मदिन, विवाह, वर्षगांठ आदि पर कम से कम एक पेड़ लगाए और उसका संरक्षण करे, तो पर्यावरण को सुरक्षित रखने में बड़ा योगदान दिया जा सकता है।
धर्म कुमार यादव ने उपस्थित लोगों से अपील की कि केवल पौधा लगाना ही नहीं, बल्कि उसका नियमित रूप से पालन-पोषण भी करें, ताकि वह बड़ा होकर समाज और प्रकृति के लिए उपयोगी बन सके।
इस अवसर पर जगत नारायण देशराज, सतीश राज, युवराज, शिव दुलारी, लक्ष्मी रावत, अंजली राज, पल्लवी, हिमांशु, अभिषेक राज, रोही राज सहित कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।