23 महीने बाद 23 को रिहा हुए आज़म खान, ली खुली हवा में सांस

सीतापुर। 23 महीने की जेल की सजा काटने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान 23 सितंबर को जेल से रिहा हो गए। जेल के अंदर से ही अपने दोनों बेटों अदीब और अब्दुल्ला के साथ कार में बैठकर बाहर निकले और हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। बेटों में अदीब ने कहा, “आज के हीरो आज़म साहब हैं।”

आजम को लेने मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा और सैंकड़ों समर्थक जेल पहुंचे, लेकिन पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर उन्हें जेल से दूर रखा। पुलिस ने 25 कार्यकर्ताओं की गाड़ियों का चालान भी काटा। रिहाई सुबह 9 बजे होने वाली थी, लेकिन जुर्माने के कारण देर हुई। रामपुर कोर्ट में ₹3000 और ₹5000 का जुर्माना जमा होने के बाद 12.20 बजे आज़म की रिहाई हुई।

स्थानीय सपा नेताओं ने इस दौरान दूरी बनाई। हालांकि सपा विधायक अनिल वर्मा और सपा नेता रामहेत भारती उनसे मिलने पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने हटा दिया।

5 दिन पहले हाईकोर्ट ने आज़म को बीयर बार मामले में जमानत दी थी। शत्रु संपत्ति मामले में नई धाराओं को 20 सितंबर को रामपुर कोर्ट ने खारिज कर दिया, जिससे रिहाई का रास्ता साफ हुआ।