संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर

संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर
वृंदावन। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को संत प्रेमानंद महाराज से भेंट करने के लिए वृंदावन स्थित श्री राधा केलिकुंज आश्रम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली से वृंदावन तक प्रस्तावित ‘सनातन एकता पदयात्रा’ का आमंत्रण संत प्रेमानंद महाराज को दिया।

भेंट के दौरान प्रेमानंद महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं बीमार हूं।” इस पर आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने जवाब दिया, “आप बीमार नहीं हैं, यह आपकी लीला है। महापुरुष लीला करते हैं।” यह सुनकर संत प्रेमानंद महाराज ठहाका लगाकर हंस पड़े और वातावरण भक्तिमय हो गया।

सुबह लगभग साढ़े सात बजे श्री राधा केलिकुंज पहुंचने पर संत प्रेमानंद महाराज अपने आसन से उठकर आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को गले लगा लिया। उन्होंने कहा, “आप समाज को सनातन का दर्शन करा रहे हैं, दीर्घायु हों और सनातन को सशक्त करें।”

करीब पंद्रह मिनट तक चली इस भावपूर्ण वार्ता के दौरान संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि वे भावरूप से सनातन एकता यात्रा में शामिल रहेंगे।