बहोरिकपुर में फूस के मकान में भीषण आग, गृहस्थी का सामान खाक; जांच के निर्देश

बहराइच।बहोरिकपुर गांव में देर रात लगी अचानक आग ने एक परिवार की पूरी गृहस्थी को राख में बदल दिया। गांव निवासी हरिराम प्रजापति पुत्र झगरू के फूस से बने मकान में धुआं उठता देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे घर को अपनी लपटों में समेट लिया और भीतर रखा सामान जलकर राख हो गया।

सौभाग्य से आग लगने के समय परिवार के सदस्य पास बने दूसरे भवन में सो रहे थे, जिससे जनहानि होने से बच गई। वहीं, आग की तेज लपटों में बर्तन, कपड़े, चारा मशीन और अन्य घरेलू सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।

जानबूझकर आग लगाने की आशंका

पीड़ित हरिराम प्रजापति ने बताया कि जब वे रात में घर लौटे, तब आग तेजी से भड़क रही थी। उन्होंने आशंका जताई कि किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर आग लगाई गई हो। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और विस्तृत जांच की मांग की गई है।

प्रशासन सक्रिय, राजस्व टीम मौके पर

तहसीलदार महसी विकास कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही राजस्व टीम को मौके पर भेजकर प्रारंभिक सर्वे शुरू कर दिया गया है। राजस्व निरीक्षक नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिसके आधार पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

घटना के बाद गांव में भय और रोष का माहौल है। ग्रामीणों ने आगजनी की निष्पक्ष जांच कराने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह घटना एक बार फिर फूस और कच्चे मकानों में सुरक्षा प्रबंधन की आवश्यकता तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फायर सेफ्टी व्यवस्था को मजबूत किए जाने की जरूरत को उजागर करती है।