
हरदोई टड़ियावां। बहोरवा गांव के निवासी पिछले कई वर्षों से अपने मुख्य गलियारे की खस्ताहाल स्थिति से परेशान हैं। ग्रामवासियों का आरोप है कि ग्राम पंचायत प्रधान विकास कार्यों में भेदभाव और चुनावी रंजिश की वजह से इस गलियारे की मरम्मत नहीं करवा रहे हैं।
ग्रामीण अमलेंद्र कुमार त्रिपाठी, अंशुमान, अंकित, प्रदीप, सुशील, विकास, दीपक, शिवदत्त और रामू ने बताया कि गांव के किनारे स्थित यह अहम गलियारा करीब दो दशक पहले से चल रहा है और वर्षों से खड़ंजा पड़ा हुआ है। साल 2021 से यह मार्ग पूरी तरह खस्ताहाल स्थिति में है।
ग्रामीण कई बार ग्राम प्रधान से मरम्मत की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि भेदभावपूर्ण रवैये और चुनावी रंजिश के कारण उनके इलाके के विकास कार्यों को अनदेखा किया जा रहा है।
ग्रामीण अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस गलियारे की मरम्मत तत्काल की जाए ताकि उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली समस्याओं से राहत मिल सके।