
बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र स्थित सआदत इंटर कॉलेज में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। कक्षा 9 में पढ़ने वाला 15 वर्षीय छात्र हिमांशु कुमार देशभक्ति कार्यक्रम के लिए दौड़ का अभ्यास कर रहा था, जब अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ा। उपस्थित शिक्षकों और छात्रों के सामने ही यह घटना हुई, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 15 अगस्त की रिहर्सल के दौरान हिमांशु ने दौड़ शुरू की थी, लेकिन कुछ ही देर बाद वह लड़खड़ाते हुए गिर पड़ा। मौके पर मौजूद शिक्षकों ने तत्काल पानी के छींटे मारकर और अन्य तरीकों से उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अध्यापक निमिष गुप्ता और अन्य स्टाफ ने तुरंत हिमांशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सीएचसी के डॉक्टर सुरेश वर्मा ने प्राथमिक अनुमान में बताया कि खेलकूद के दौरान हार्ट अटैक आने की संभावना हो सकती है, हालांकि असली वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। इस अचानक हुई मौत से हिमांशु के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई है।
कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने कहा कि फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के बीच मासूम की असमय मौत ने पूरे इलाके में गम और स्तब्धता का माहौल पैदा कर दिया है।