बहराइच में नाव हादसा: कौड़ियाला नदी में पलटी नाव, एक दर्जन से अधिक लोग लापता

बहराइच। बुधवार शाम जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कौड़ियाला नदी में ग्रामीणों से भरी एक नाव तेज बहाव में पलट गई। बताया जा रहा है कि भरथापुर गांव के निकट हुई इस दुर्घटना में नाव पर 15 से अधिक लोग सवार थे। अब तक चार लोगों — लक्ष्मी नारायण, रानी देवी, ज्योति और हरिमोहन — को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि नाव चालक मिहीलाल समेत एक दर्जन से अधिक लोग अब भी लापता हैं।

हादसा तब हुआ जब लखीमपुर के खैरटिया गांव से भरथापुर लौट रहे ग्रामीण नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान नाव असंतुलित होकर तेज धारा में पलट गई। बताया जा रहा है कि हाल ही में चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट खोले जाने के कारण नदी में जल प्रवाह अत्यधिक तेज था, जिससे दुर्घटना की गंभीरता और बढ़ गई।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आया। मौके पर पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं। अंधेरा होने के बावजूद रातभर सर्च ऑपरेशन जारी है। ग्रामीणों में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने नदी के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बैराज के गेट बंद कराए हैं, ताकि सर्च ऑपरेशन में तेजी लाई जा सके।