बिग ब्रेकिंग बहराइच: सुजौली थाना क्षेत्र में नाव पलटने से मचा हड़कंप, 20 से अधिक लोग डूबे, रेस्क्यू जारी

बहराइच। जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। भरथापुर गांव के पास नदी पार कर रही एक नाव अचानक तेज बहाव में पलट गई। सूत्रों के मुताबिक नाव में सवार लगभग 20 से 25 लोग नदी में डूब गए, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही सुजौली थाना पुलिस, एसडीएम और एसएसबी की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। अब तक चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि बाकी लोगों की तलाश जारी है।

तेज बहाव और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीमों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। प्रशासन ने आसपास के ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है और नाव हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं।