
बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा उस समय हो गया जब भिनगा (श्रावस्ती) से मनोना धाम दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस नानपारा–लखीमपुर हाईवे पर नैनीहा जंगल के पास स्थित जनता ढाबा के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
हादसे में करीब 25 यात्री घायल हो गए जबकि बस में 70 से अधिक लोग सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्रियों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। जनता ढाबे के कर्मचारियों ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक जनार्दन गिरी और उपनिरीक्षक विश्वनाथ चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ढाबा कर्मियों की तत्परता और साहस से एक बड़ी जनहानि टल गई, अन्यथा हादसा भयावह रूप ले सकता था।