
बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति (DDC) एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (DLRC) की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने सीडी रेशियो, प्राथमिक क्षेत्र के ऋणों तथा विभिन्न योजनाओं की बैंकवार समीक्षा करते हुए 60 प्रतिशत से कम सीडी रेशियो वाले बैंकों को अपनी मासिक कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बैंकों से कहा कि छोटे ऋणों को अधिक संख्या में स्वीकृत किया जाए, ताकि लाभार्थियों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। बैठक में सीएम युवा, एमवाईएसवाई, ओडीओपी, एसएचजी, सीसीएल, पीएमएफएमई एवं केसीसी फिशरीज सहित कई योजनाओं की लंबित पत्रावलियों को शीघ्र निस्तारित करने और अनावश्यक रूप से आवेदनों को रिजेक्ट न करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही रबी फसल बीमा योजना के सभी खातों को समय से कवर करने और एनआरएलएम द्वारा अधिक संख्या में पत्रावलियाँ बैंकों को भेजने पर जोर दिया गया। बैठक के दौरान नाबार्ड द्वारा संभाव्यतायुक्त ऋण योजना (PLP) 2026–27 की बुकलेट लॉन्च की गई।
बैठक का संचालन लीड बैंक प्रबंधक जितेन्द्र मसंद ने किया।
इस अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक के लीड डिस्ट्रिक्ट अधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, डीसी एनआरएलएम, कृषि विकास अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपी ग्रामीण बैंक, मत्स्य अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, एफएलसी, आरसेटीआई निदेशक, बीमा एवं बैंक के जिला समन्वयक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।