
बहराइच। जनपद में फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति को बढ़ावा देने और पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से कृषि विभाग ने जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की है। संयुक्त कृषि निदेशक देवीपाटन मंडल गोंडा लोकेंद्र सिंह ने कृषि भवन बहराइच परिसर से फार्मर रजिस्ट्री जागरूकता के सात तथा पराली जलाने की रोकथाम हेतु तीन प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों तक सीधे पहुंच बनाकर उन्हें पराली न जलाने के नुकसान और फार्मर रजिस्ट्री के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को सरकारी योजनाओं, कृषि लाभों और सब्सिडी का सीधा फायदा मिल सकेगा।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिशिर कुमार वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी तथा अवर अभियंता कृषि नितिन कुमार मौर्य सहित कृषि विभाग के अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि जनपद में निर्धारित 602256 किसानों के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 329982 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा चुकी है, जिसे आगामी दिनों में और बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।