
बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपनिदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा ने बताया कि योजना का प्रचार जनपद में वाहन, दैनिक समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों से व्यापक रूप से कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जनपद के 5,08,600 किसानों के सापेक्ष अब तक 3,35,778 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाई जा चुकी है, जबकि 2,32,822 किसानों का रजिस्ट्रेशन अभी शेष है।
सीआरओ देवेन्द्र पाल सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेड, अम्बर और ग्रीन डेटा की गहन जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी प्रेस डेटा वाले किसानों की रजिस्ट्री तत्काल पूरी की जाए।
उन्होंने उपनिदेशक कृषि को यह भी निर्देश दिया कि एग्री स्टैक योजना के अंतर्गत कराए गए डिजिटल क्रॉप सर्वे से जुड़े कर्मचारियों का मानदेय शीघ्र भुगतान किया जाए। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जिले के शत-प्रतिशत किसानों तक पहुंच बनाते हुए उनकी रजिस्ट्री सुनिश्चित की जाए।